KumKum Bhagya | पूर्वी ने रोकी आरवी और नेत्रा की शादी, सच आया सामने!" | 19 December Zee TV

2024-12-19 128

ज़ी टीवी के शो कुमकुम भाग्य में बड़ा ट्विस्ट! आने वाले एपिसोड में पूर्वी (राची शर्मा) आरवी (अबरार काजी) और नेत्रा की शादी रोक देगी। जसबीर और मोनिशा ने पूर्वी को कमरे में बांध दिया था, लेकिन दीया और ख़ुशी उसे बचाने की कोशिश करती हैं। जैसे ही शादी शुरू होती है, पूर्वी भागकर मंडप में पहुंचती है और नेत्रा पर झूठे इल्ज़ाम लगाने का आरोप लगाती है। वह साबित करती है कि आरवी ने नेत्रा के साथ कोई गलत हरकत नहीं की और अपने फोन में मौजूद सबूत पेश करने की बात करती है। इस खुलासे के साथ कहानी में नया मोड़ आएगा!

Videos similaires